India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 साल के कंगारू खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने शतक जड़ा है. अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले ग्रीन ने 170 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 114 रनों की पारी खेली.
ग्रीन अभी काफी युवा हैं, लेकिन 23 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने एशिया में अपनी छाप छोड़ दी है. इस शतक से पहले ग्रीन ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन बनाए थे.
टॉस हारकर कप्तान रोहित ने लगा दी है चौथे टेस्ट मैच में जीत पर मुहर! अब कैसे हार टाल पाएंगे कंगारू
श्रीलंका के खिलाफ भी लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 2 टेस्ट मैचों में 34.66 की औसत से 104 रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में वो मैन ऑफ द मैच भी रहे थे. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक कैमरून ग्रीन ने 2 टेस्ट मैच की 2 पारी में 67.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं.