दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीन दिनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया. इस शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह डाली है.
गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा,'विराट कोहली ने जब भी इस टेस्ट टीम की अगुवाई की है तो बेहतरीन कप्तानी की है और रोहित शायद उसी पैटर्न को फॉलो कर रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो रोहित ने अपना तरीका नहीं अपनाया है. जिस तरह से विराट कोहली ने अश्विन और जडेजा का इस्तेमाल किया था, यह बिल्कुल वैसी ही कप्तानी है.'
ऑलराउंडर जडेजा ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 7 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारत ने रविवार को मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा.