बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अगर भारतीय स्क्वाड को किसी की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है तो वो है ऋषभ पंत. एक कार एक्सीडेंट में घायल हो जाने की वजह से वह फिलहाल क्रिकेट से दूर रहेंगे. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की मानें तो वो ठीक हो जाने पर 25 वर्षीय क्रिकेटर को एक चांटा मारेंगे.
कपिल ने कहा,'मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्दी से ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर जाकर जोर से एक चांटा मारूंगा कि अपनी देखभाल करो. देखो, आपकी चोट से टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. मेरा आशीर्वाद और प्यार उसके साथ है. लेकिन उसके ठीक होने के बाद मां-बाप की यह ड्यूटी होती है कि गलती की है तो चांटा भी पड़ना चाहिए.'