ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली नहीं चाहते हैं कि पैट कमिंस लंबे समय तक कप्तानी का बोझ उठाते रहें. उनका मानना है कि कप्तानी की भूमिका से उनके खेल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.
हीली ने कहा कि वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज अपनी बॉलिंग पर ध्यान केंद्रित करें और एक फास्ट बॉलर के तौर पर ही अपने करियर का अंत करे. उन्होंने कमिंस के उत्तराधिकारी के रूप में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को चुना, जिन्हें भविष्य में टीम का कप्तान चुना जाना चाहिए.
बता दें कि कमिंस को नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और बाद में आरोन फिंच के संन्यास के बाद वनडे टीम की कमान भी उन्हीं के पास है.