IND-W vs AUS-W Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है. 261 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिमट गई थी.
जिसके बाद टीम इंडिया को मिले 75 रनों के आसान से लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से इस मैच में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में कुल 7 विकेट लेने वाली स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 461 रन बनाए थे और इस तरह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर 242 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और इसका नतीजा यह रहा कि भारत इस मुकाबले को जीतने में सफल रहा.
भारत की तरफ से पहली पारी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. पूजा वस्त्राकर ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद से शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाईं.
IND vs SA Test Series: अफ्रीका की सरजमीं पर बड़ा पलटवार करने उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड