ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने जोर देकर कहा है कि पिछले एक साल में पाकिस्तान और श्रीलंका के उनके दौरों की सफलता, उन्हें लगभग दो दशकों में भारत में पहली सीरीज जीतने में मदद कर सकता है.
कमिंस और मैकडोनाल्ड ने शनिवार को बेंगलुरू में टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद मीडिया से बात की.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों में से पहले मैच के लिए निकलने से पहले टीम के पास बैंगलोर में अभ्यास के लिए एक और दिन होगा.