India vs Australia 4th Test: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़ा है. साल 2019 के बाद पहली बार किंग कोहली ने टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई है.
इस खास मौके पर विराट ने गले में पहने लॉकेट को चूमकर शतक का जश्न मनाया. किंग कोहली के ऐसा करने के पीछे कि दिलचस्प कहानी है.
विराट के गले में मौजूद लॉकेट उनकी शादी की अंगूठी है जो उनके दिल के बेहद करीब है. साल 2017 में विराट ने जब अनुष्का से शादी की थी तब ये रिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनको पहनाई थी. ये रिंग विराट के लिए लक फैक्टर है जिसे चूमकर वो पत्नी अनुष्का के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हैं.