बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि यहां जीतने पर ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगा.
ऐसे में इस बड़े मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं. पहले बदलाव के रूप में विकेटकीपर केएस भरत के रूप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है, क्योंकि भरत बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं.
वहीं दूसरे बदलाव के रूप में अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पूरी सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने वाले अक्षर गेंदबाजी में रंग में नहीं नजर आए हैं.