इंदौर में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. उन्होंने तीसरे मैच में कंगारू टीम के जीतने के बावजूद भारतीय पिचों की बुराई की है.
इंदौर में मिली 'टेंशन' के बाद भारत के लिए राहत की खबर, प्लेइंग इलेवन में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री!
उन्होंने कहा कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब तक इस्तेमाल की गई तीनों पिचों को तैयार करने में कुछ हद तक ‘चालबाजी’ की गई है.
बता दें कि भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है. नागपुर और दिल्ली की पिचों को आईसीसी ने ‘औसत’ रेटिंग दी, जबकि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर की पिच को ‘खराब’ करार दिया था.