ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम को तीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और स्कॉट बोलैंड के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी है.
टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला 'चमत्कार', फॉलोऑन के बाद भी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से दी मात
उन्होंने कहा कि फास्ट बॉलिंग ऑस्ट्रेलिया की मजबूती है और टीम को अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों और कप्तान पैट कमिंस के रूप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ दूसरे उतरा था लेकिन उसे छह विकेट से हार झेलनी पड़ी.
कास्प्रोविच ने प्लेइंग इलेवन में बोलैंड को शामिल करने की वकालत की और कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. स्पिन से हम भारत को टक्कर नहीं दे सकते है.