इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है.
शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. उनकी जगह टीम ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह दी गई थी, जहां उन्होंने पहली पारी में तीन कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया था.
चौथे मैच में मोहम्मद सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. क्योंकि वह अब तक टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में खेले हैं. बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी.