भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे कंगारू टीम 276 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ 16 साल बाद यह मौका आया है, जब भारतीय जमीन में किसी तेज गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए हैं.
World Cup 2023: ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, विनर टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
शमी से पहले यह कारनामा तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2007 में किया था, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 42 रन देकर पांच विकेट झटके थे. भारतीय टीम की वर्ल्ड कप योजना में शमी को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया.
शमी के इस प्रदर्शन से प्लेइंग इलेवन में अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण जगह के मजबूत दावेदार शार्दुल ठाकुर पर दबाव बढ़ेगा. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 78 रन लुटाए.