भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नागपुर में कंगारू टीम के खिलाफ स्पेशल रिकॉर्ड बनाया है. शमी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जैसे ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही उनके नाम 400 इंटरनेशनल विकेट हो गए.
वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, आर अश्विन, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा और ईशांत शर्मा भी 400 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.