ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कलाई में चोट के कारण अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से चूक सकते हैं. मालूम हो कि चोटिल कलाई के बावजूद पैट कमिंस ने पांचवां एशेज टेस्ट मैच खेला था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अबतक कमिंस की घायल बायीं कलाई को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकृत मेडिकल स्टाफ ने संभावित फ्रैक्चर से इनकार नहीं किया है.
बता दें कि पिछले हफ्ते ओवल में अंतिम एशेज टेस्ट के शुरुआती दिन पैट कमिंस की कलाई घायल हो गई थी। उन्होंने शेष टेस्ट कलाई पर पट्टी बांधकर खेला था. चोट के कारण कमिंस की गेंदबाजी में तो कोई बाधा नहीं आई, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें तकलीफ में देखा गया था.
ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20आई और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके बाद वे एकदिवसीय मैचों के लिए भारत आएंगे.