ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात को कंफर्म किया है. कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे.
वाइड और नोबॉल के फैसले पर भी DRS ले सकेंगे प्लेयर्स, WPL और IPL में लागू हुआ नियम
उन्होंने यह काम तीसरे टेस्ट में भी किया था, जहां टीम ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से धूल चटाई थी. हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे है.
टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं कंगारू टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर चुकी है.