बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और झटका लगा है, जहां उनके कप्तान पैट कमिंस इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कमिंस की मां की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
IND vs AUS: नागपुर और दिल्ली की पिच को लेकर ICC ने सुनाया अपना फैसला, जानें कितनी दी रेटिंग
बता दें कि कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की बागडोर होगी.
अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में कमिंस के लौटने की उम्मीद है. लेकिन अगर कमिंस नहीं लौट सके तो स्मिथ चौथे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.