भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने यहां कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए.
अश्विन अनिल कुंबले के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह सबसे तेज 450 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
उनसे तेज यह उपलब्धि सिर्फ मुथैया मुरलीधरन ने हासिल की थी. जहां मुरलीधरन ने 80वें टेस्ट में यह कारनामा किया था, वहीं अश्विन ने इतने विकेट 89 मैच में लिए.