भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जैसे ही एलेक्स कैरी को आउट किया, वैसे ही उन्होंने महान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अश्विन अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 689 विकेट हो गए हैं.
इस मामले में उनसे आगे हरभजन सिंह और अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम क्रमश: 707 और 953 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा 503 विकेट के साथ सातवें नंबर पर विराजमान हैं.