भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खिलाड़ियों के बीच होने वाली बैटल पर चर्चा शुरू कर दी है.
इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उस भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है, जो टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को परेशान कर सकता है. लतीफ ने कहा कि मोहम्मद सिराज लाबुशेन के लिए दिक्कत बन सकते हैं.
IND vs AUS: Umran और Siraj ने नहीं लगवाया तिलक तो भड़के फैंस, देखें वायरल वीडियो
बता दें कि सिराज ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ही टेस्ट डेब्यू किया था, जहां वह तीन मैचों में दो बार लाबुशेन को आउट करने में सफल रहे थे. लाबुशेन बेशक अच्छे बल्लेबाज हों, लेकिन उनके लिए भारतीय पिचों पर खेलना बिल्कुल आसान नहीं होगा.