भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अब 864 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और उन्होंने अब तक नंबर वन पर काबिज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है.
IND vs AUS: बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे चेतेश्वर पुजारा, भूलने वाले हैं आंकड़े
एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को मिली एक रन की हार की वजह से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है.
उन्होंने अब तक दो मैचों में 14 विकेट झटके हैं. अश्विन इसके अलावा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं.