India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है.
अश्विन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दूसरी बार 25 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. कंगारू खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमन को आउट कर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 25 विकेट पूरे किए हैं.
IND vs AUS: विराट कोहली ने शतक के बाद क्यों चूमा लॉकेट? जानें सीक्रेट
इससे पहले अश्विन ने ये कारनामा साल 2013 में तब किया था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी. साल 2013 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने 4 टेस्ट मैचों में 20.10 की औसत से 29 विकेट चटकाए थे. बताते चलें कि अश्विन ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटके हैं.