India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,000 रन पूरे करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत के लिए रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में 34357 इंटरनेशनल रनों के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर काबिज हैं.