WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शार्दुल ने कहा, 'एक अच्छी साझेदारी के दम पर यहां 450 या उससे भी ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है. क्रिकेट ऐसा गेम है कि आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या सही टोटल है. भले ही लक्ष्य 450 या उससे ज्यादा का हो.'
शार्दुल ने आगे कहा, 'इंग्लैंड ने इसी मैदान पर पिछले साल 400 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. तब उनके बहुत ज्यादा विकेट भी नहीं गिरे थे. हमारे लिए ये एक पॉज़िटिव चीज़ है. वो कितना स्कोर देंगे, अभी इसको बता पाना मुश्किल है. टेस्ट क्रिकेट में कई बार एक घंटे में ही खेल बदल जाता है. हम इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे.'