इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों का हाहाकार देखने को मिला है, जहां शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़ दिए. ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद गिल-अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े. इस दौरान गिल ने छठा जबकि अय्यर ने करियर का तीसरा वनडे शतक जड़ा.
Asian Games 2023: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, सिल्वर मेडल हुआ पक्का
दोनों बल्लेबाजों ने इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की. इस मैच में गिल ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की, वैसे ही वह भारत की तरफ से सबसे तेज छह वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
उन्होंने यह कारनामा बस 35 मैच खेलकर किया. इसी के साथ गिल वनडे रैंकिंग में टॉप रैंकिंग हासिल करने के काफी करीब पहुंच गए हैं. वह इस समय बाबर आजम के बाद नंबर दो पर काबिज हैं.