भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन पीठ दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया.
सुबह के सत्र में रवींद्र जडेजा (28) के आउट होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीकर भरत के बल्लेबाजी करने के बाद अय्यर की चोट का पता चला.
अय्यर दिल्ली में दूसरे गेम के लिए लौटने से पहले पीठ की समस्या के कारण नागपुर में पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे.
बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, "श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की. वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है."
IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में शुभमन गिल ने दिखाया बल्ले से दम, जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक