ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम से ट्रेविस हेड को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है. वॉ ने महसूस किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शायद विकेट को लेकर हो रही चर्चा को ज्यादा तवज्जो दी.
वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्वास करना मुश्किल है कि हम दुनिया के चौथे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज को बाहर कर सकते हैं. वह शायद पिछले 12 महीनों में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं साथ ही वह औसत ऑफ स्पिन से बेहतर बॉलिंग करता है. इंतजार करते हैं और देखते हैं. शायद ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स जीनियस हैं.'