भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय पिचों को लेकर लगातार चर्चा होती रही है. इस पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय पिचों पर बेतुके आरोप लगाए. इस पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है और ऑस्ट्रेलियाई फैन्स और मीडिया को चेतावनी दे डाली है.
उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ ने कई बार अपने बयान में कहा है कि उन्हें भारत में खेलने और कप्तानी करने में मजा आता है क्योंकि हर गेंद एक चुनौती है. हर ओवर में चीजें बहुत जल्दी बदल सकती हैं. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आवाज आ रही है. यह थोड़ा परेशान करने वाला रहा है.