भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच में उनको सम्मानित किया. इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गए.
पाकिस्तान टीम में पूर्व कोच मिकी आर्थर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शारजाह में संभालेंगे मोर्चा
दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जैसे ही पुजारा ने कदम रखा, वैसे ही वह 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए. मैच से पहले पुजारा ने टीम के अपने साथियों और परिजनों के सामने गावस्कर से खास कैप हासिल की.
इस दौरान गावस्कर ने पुजारा से कहा, 'आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो.'