शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया हो, लेकिन इस मैच में भारत के एक्स-फैक्टर सूर्यकुमार यादव ही थे. सूर्यकुमार ने सिर्फ 37 गेंदों में 72 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धो डाला.
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर-शुभमन गिल ने मचाया तहलका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े जोरदार शतक
उन्होंने इस सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. सूर्यकुमार ने सिर्फ 24 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है. इस मैच में एक पल ऐसा भी आया, जब सूर्यकुमार ने कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए.
वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी करने के नजदीक थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सूर्यकुमार की इस पारी के दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 399 रन बनाए, जो उसका कंगारुओं के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है.