India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकमार यादव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सूर्यकमार यादव वनडे सीरीज में 2 गोल्डन डक दर्ज करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. कंगारूओं के खिलाफ पहले दोनों वनडे मुकाबले में सूर्यकमार शून्य के स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं.
क्या विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? सुरेश रैना ने दिया जवाब
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकमार यादव अब तक वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं. सूर्यकमार यादव ने अबतक भारत के लिए 22 वनडे मैच में 25.47 की बेहद खराब औसत से महज 433 रन बनाए हैं. वनडे वर्ल्डकप नजदीक है ऐसे में सूर्यकमार यादव की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है.