ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींचा है. रिंकू ने महज 9 गेंदों पर 31 रन ठोककर टीम इंडिया को शानदार फिनिश दिलवाई. टीम इंडिया ने इस मैच को जीता जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू को लेकर बड़ी बात कह डाली.
क्या रोहित और कोहली में क्रिकेट बचा है? शोएब अख्तर ने दिया जवाब
सूर्या ने कहा, 'पिछले मैच में भी मैंने देखा था कि जब रिंकू बैटिंग के लिए आए थे तब उन्होंने जो धैर्य दिखाया था वो शानदार था. इसने मुझे किसी की याद दिला दी. हर कोई जवाब जानता है.' सूर्या ने यहां किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया लेकिन, हर कोई जानता है कि वो महेन्द्र सिंह धोनी की बात कर रहे थे.