टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है. भारत ने इसके साथ ही इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत ने 50 ओवरों में 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया.
IND vs AUS: Suryakumar Yadav ने कर दी Cameroon Green की हालत खस्ता, जड़ दिए लगातार चार छक्के
टीम के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जोरदार शतक जड़े. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. आखिर में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंदों पर 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंचाया. इतने बड़े स्कोर के जवाब में कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही.
टीम की तरफ से सीन एबॉट और डेविड वॉर्नर ही संघर्ष कर सके. दोनों ने टीम के लिए फिफ्टी जड़ी. टीम की पारी 217 रनों पर समाप्त हुई, जिससे भारत यह मैच 99 रनों से जीत गया. भारत की ओर से आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.