India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले 5 विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रचा है.
146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने कंगारूओं के खिलाफ पहले 5 विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की हो.
IND vs AUS: पीठ के दर्द ने एक बार फिर किया Shreyas को किया परेशान, स्कैन के लिए भेजा गया
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पुजारा और गिल ने 113 रन तीसरे विकेट लिए गिल और कोहली ने 58 और चौथे विकेट के लिए जडेजा और कोहली ने 64 रनों की साझेदारी की.