सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर टिम डेविड भारत के खिलाफ T20I सीरीज के जरिए इस फ़ॉर्मेट में डेब्यू करने वाले हैं. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी को तुरुप का इक्का बताया है. अपने पहले अभ्यास सत्र में नेट पर प्रैक्टिस करने उतरे और शानदार लय में दिखे.
ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, ऑलराउंडर टिम मंगलवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह बेहतरीन शॉट्स लगते हुए दिख रहे हैं.
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले टिम डेविड ने 8 मैचों में 216.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने इस साल लंकाशायर के लिए 17 मैचों में 174.56 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए हैं.