बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारू टीम 0-2 से पीछे है और उसकी वापसी बेहद मुश्किल दिख रही है. इस सीरीज में भारतीय स्पिनर कंगारू बल्लेबाजों के लिए आफत बनकर उभरे हैं.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तीसरे मैच से पहले भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने फैसला किया है वह इंदौर टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे.
कोहनी में फ्रैक्चर के कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में हेड तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे. वह नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे.