स्पिनरों के दम पर इंदौर टेस्ट पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथ में हैं. बेशक कंगारू टीम को 76 रनों का टारगेट मिला है, लेकिन भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अभी तक उम्मीद नहीं खोई है.
उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम अपना बेस्ट देंगे और सटीक लाइन और लेंथ से बॉलिंग करेंगे.
बता दें कि पहले दिन इस पिच पर 14 विकेट गिरे जबकि गुरुवार को दूसरे दिन 16 बल्लेबाज आउट हुए. पिच से स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा है जबकि असमान उछाल ने बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.