भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया गुरुवार को नागपुर पहुंची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और हाल ही में शादी करने वाले केएल राहुल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
अपने सबसे बड़े 'मिशन' के लिए जुटी कंगारू टीम, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुरू की तैयारियां
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. आलम यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में जहां राहुल ने 57 रन बनाए, वहीं विराट के बल्ले से सिर्फ 45 रन निकले.