डेविड वॉर्नर कोहनी में फ्रैक्चर के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वह ठीक होने के लिए सिडनी जाएंगे लेकिन मार्च के अंत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनके भारत लौटने की उम्मीद है.
दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर मिले एक झटके के बाद वॉर्नर की बायीं कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था. दो ओवर बाद उनके हेलमेट पर चोट लगी और बाद में आघात की वजह से उन्हें मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा था.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे कप्तान Pat Cummins, जानें इस खिलाड़ी को क्यों लेना पड़ा ये फैसला