बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाने के बाद टीम इंडिया तीसरे मुकाबले के लिए भी तैयार है और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि भारत सिर्फ तीसरा ही नहीं बल्कि चौथा मुकाबला भी जीतेगा.
गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स से कहा,"मैं 4-0 देखता हूं. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा. इन परिस्थितियों में, हम एक बेहतर टीम हैं."
बता दें कि भारत ने पहले दोनों टेस्ट मैच महज तीन दिन में अपने नाम कर लिए थे.