ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों की हालत पस्त दिखाई दी और मिचेल मार्श की लाजवाब पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से धूल चटाई.
जसप्रीत बुमराह की कमी खलने की बात पर रोहित ने कहा कि टीम को तेज गेंदबाज के बिना खेलने की आदत हो गई है.
उन्होंने कहा,‘‘ बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं है. उसकी कमी तो खल रही है लेकिन अब आदत हो गई है. अब वह उपलब्ध ही नहीं है तो उसके बारे में ही सोचते नहीं रह सकते. मुझे लगता है कि सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं.’’
IND vs AUS: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा