झूलन गोस्वामी की प्रतिभा और क्षमता किसी से छिपी नहीं है. इसी महीने एकदिवसीय मैच से संन्यास लेने जा रही झूलन की गेंदबाजी का हर क्रिकेट फैन कायल है. हजारों रन बना चुके रोहित शर्मा को भी झूलन ने अपने इनस्विंगर का फैन बना दिया था.
द हिटमैन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने NCA में नेट्स में झूलन का सामना किया, तो झूलन ने उन्हें इनस्विंगर के साथ चुनौती दी.
यदि विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, रोहित शर्मा को झूलन गोस्वामी का सामना करना मुश्किल लगा तो यह बयां करता है कि झूलन के नाम सबसे ज्यादा विकेट क्यों दर्ज हैं.
झूलन के नाम दर्ज 251 विकेट इस 39 वर्षीय गेंदबाज की काबिलियत का सबूत है.
IND vs AUS : अपने पहले T20I मैच के लिए ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर Tim David ने कसी कमर, लगाए बेहतरीन शॉट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जिसका आखिरी मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा जो झूलन का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा.
पूर्व कप्तान, जिन्होंने 12 टेस्ट, 201 एकदिवसीय और 68 T20I में भाग लिया है, लगभग छह महीने बाद फिर से ब्लू जर्सी में दिखेंगी.
झूलन एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने करियर पर विराम लगाएंगी और अपनी आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला के जरिए कुछ और विकेट जोड़ना पसंद करेंगी.