टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए 7 दिसंबर को मीरपुर के शेरे बांगला स्टेडियम के मैदान में उतरेगी. पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो मुकाबला होगा और वो यह मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. पहले मैच में इसी मैदान पर भारत को बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
पहले मैच से भारत को कई सबक सीखने को मिले हैं. कप्तान को पहले मैच में फिसड्डी साबित हुए टॉप ऑर्डर का इस मैच में भी फेल होने का डर सताएगा. लेकिन उस मैच के स्टार रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल से टीम को अगले मैच में भी उम्मीदें होंगी. केएल राहुल की बेहतरीन पारी देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. लेकिन इस मैच पर सभी की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होगी जो पिछले मैच में महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन डेथ ओवरों में भारत की गेंदबाजी बेबस दिखाई दी. कप्तान इस मैच पर पिछली गलती सुधारने की कोशिश करेंगे.
पिछले मैच में बेकार फील्डिंग भारत की हार का बड़ा कारण रही. निर्णायक मोड़ पर केएल राहुल का कैच छोड़ना और सुंदर का कैच पकड़ने की कोशिश नहीं करना, लोगों के निशाने पर रहा. भारत इस मैच में ऐसी गलती दोहराना नहीं चाहेगा.
दूसरी ओर बांग्लादेश अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मैच जीतकर इस सीरीज में निर्णायक बढ़त बनाना चाहेगा.
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित Playing XI
भारत Playing XI (संभावित): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन/उमरान मलिक
बांग्लादेश Playing XI (संभावित): लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन, हसन महमूद
IND vs BAN पहला ODI: मैच विवरण
तारीख- बुधवार, 7 दिसंबर 2022
समय - 11:30 AM IST
स्थान - शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
सीधा प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: Sony LIV ऐप
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव टॉस का समय: भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे