बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारत की निगाहें अब दूसरे टेस्ट पर हैं. टीम इस मैच में जीत दर्ज करके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी दूसरे नंबर की पोजीशन को और मजबूत करना चाहेगी.
INDW vs AUSW: भारतीय टीम पर भारी पड़ी हीथर ग्राहम की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज
इस मैच से रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के हाथों में ही टीम की कमान होगी.
टीम के पहले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की उम्मीद बेहद कम है. दूसरे मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, रहमान राजा.