टीम में रोहित की जगह लेने वाले ईशान किशन ने एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लेकिन उनके मुताबिक वो तिहरा शतक भी जड़ सकते थे.
24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने 10वें एकदिवसीय मैच में महज 131 गेंदों में 210 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 409 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ईशान 36 वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस पारी के बाद उनका नाम भी 200 क्लब में शामिल हो गया है.
मैच के बाद उन्होंने कहा,"विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था. मेरा इरादा बिल्कुल साफ था. अगर गेंद मेरे पास है तो मैं उसे खेलूंगा. ऐसे दिग्गजों के बीच अपना नाम सुनकर मैं धन्य हो गया हूं. अभी भी लगता है जब मैं आउट हुआ तब 15 ओवर बाकी थे. 300 रन भी बना सकता था."
धुंआ-धुंआ हुए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड, Ishan Kishan ने ठोका वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक
बता दें कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद दोहरा शतक बनाने वाला चौथा भारतीय बल्लेबाज है.