अभिमन्यु ईश्वरन भारत के उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है. उनको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस ओपनर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
कार्तिक ने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल के रहते पहले टेस्ट में ईश्वरन के खेलने के कम चांस हैं. कार्तिक बोले, 'ईश्वरन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बंगाल के लिए 4 से 5 सीजन बेहतरीन खेला. मैंने उनके साथ खुद प्रैक्टिस की है और देखा है कि वह किस तरह मेहनत करते हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेशनल टीम के लिए लगातार दरवाजा खटखटा रहे थे. उनको मौका मिला है और वे इसके हकदार भी हैं.'
बता दें कि ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है. उन्होंने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक लगाए. यही वजह है कि उनको नेशनल टीम में रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. उन्होंने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में 78 मैचों में 5576 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 45 की औसत से रन बनाए हैं.