भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अंपायरिंग को बेहद निराशाजनक बताया. बांग्लादेश ने तीसरे मैच में चार विकेट पर 225 रन बनाने के बाद भारत की पारी को इसी स्कोर पर समेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करते समय टीम इंडिया एक समय चार विकेट पर 191 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 34 रन के अंदर आखिरी छह विकेट गंवा दिए.
Emerging Asia Cup 2023: खिताब के लिए भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें मैच
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं हैरान हूं. मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें खराब अंपायरिंग जैसी चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा.’
इस मैच में भारत को जेमिमा रोड्रिग्स और मेघना सिंह की आखिरी जोड़ी टीम को जीत के करीब ले गई, लेकिन मेघना के खिलाफ विकेट के पीछे विवादित से मैच बराबरी पर छूटा.