टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेजेंटर को तीखा जवाब देती नजर आ रही हैं. दरअसल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत को एंकर ने गलती से जेमिमा रोड्रिग्स कह दिया.
ODI World Cup 2023: बढ़ गई है फैंस के दिलों की धड़कन! ICC के नए प्रोमो वीडियो में छाए Shahrukh
यहां इंटरव्यू पूरा होने के बाद एंकर ने कहा, थैक्यू जैमिमा. इसके जवाब में हरमनप्रीत ने कोई नाराजगी जाहिर नहीं की, बल्कि 'हरमनप्रीत कौर' कहकर चली गईं. उन्होंने यहां प्रेजेंटर का जवाब भी नहीं सुना, जिसके बाद प्रेजेंटर ने इसके लिए उनसे माफी भी मांगी.