बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 1 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. 136 रनों पर बांग्लादेश के 9 पवेलियन लौट जाने के बावजूद यह मैच भारत के हाथों से फिसल गया. इस हार पर जहां भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान हैं, वहीं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी भारत की खराब फील्डिंग से नाराज दिखाई दिए.
मैच के बाद क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे थे कि सुंदर ने मेहदी का कैच लपकने की कोशिश क्यों नहीं की.
कार्तिक ने कहा,'यह साफ है कि आखिरी में केएल राहुल का कैच छोड़ना और सुंदर का कैच लेने के लिए नहीं आना हार की वजह रहे. मुझे नहीं पता कि वह कैच लेने क्यों नहीं आए. शायद खराब रोशनी इसका कारण हो सकती है या और कुछ. लेकिन अगर उन्होंने बॉल देखी थी तो उन्हें कैच के लिए जाना चाहिए था. इस सवाल का जवाब फिलहाल वही दे सकते हैं. ओवरऑल टीम इंडिया की फील्डिंग 50-50 रही. आज का दिन बेस्ट नहीं बुरा साबित हुआ. आखिर में प्रेशर की वजह से फील्डर्स ने कई बाउंड्री भी छोड़ दीं.'
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अगला मुकाबला चटोग्राम में होने वाला है जो भारत के लिए करो या मरो मैच होगा.