टीम इंडिया इस साल दिसंबर में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस बारे में घोषणा की.
सभी 3 एकदिवसीय मैच ढाका के मीरपुर स्टेडियम में 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि चैटोग्राम 14 से 18 दिसंबर तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. इसके बाद खिलाड़ी 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ढाका वापस जाएंगे.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पॉइंट्स के नजरिए से भी दोनों टेस्ट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे. बता दें कि रोहित शर्मा की टीम इस समय इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है.
T20 World Cup 2022: 15 साल का सूखा खत्म करने पर भारत की नजरें, जानें टीम का फुल स्क्वॉड और शेड्यूल