बीसीसीआई ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह पर केएल राहुल कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे.
उन्होंने लिखा कि श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी. सेलेक्टर्स ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.
चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नये खिलाड़ी सौरभ कुमार को जगह मिली है. बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की भी भारतीय टीम में एंट्री हुई है.
Shami की जगह पर भारत की टेस्ट टीम में 12 साल बाद लौटा यह धाकड़ गेंदबाज, टेस्ट सीरीज में मचाएगा धमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
टेस्ट स्क्वाड: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट